अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को छह घंटे तक हंगामा किया। छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं में फेल होने से भड़के हुए थे। उन्होंने कैम्पस का घेराव किया और कुलपति को कार्यालय में ही बंधक बना लिया था।
छात्रों ने काफी उपद्रव मचाया कुलपति के साथ अभद्रता की। उन पर स्याही व चूड़ी फेंकी। कमरे सरे पंखे और बिजली बंद कर दिए। उनका पुतला फूंका तथा उनकी कुर्सी सड़क पर रखकर जाम लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अधिकांश छात्रों को एक से पांच नम्बर से फेल कर दिया गया है। उनकी मांग थी ऐसे छात्रों को ग्रेस मार्क दिया जाए ताकि वह पास हो सके ।
वहीं कुलपति ने छात्रों के इन आरोपों का खंडन किया है। बाद में छात्रों से मुलाक़ात कर उन्हें ग्रेस के अंकों पर निर्णय लेने का लिखित आश्वासन दिया। परीक्षा समिति ने तीन दिन का समय मांगा इसमें वह तय करेगी कि कितने नंबर ग्रेस मार्क दिया जा सकता है।