भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित ‘रक्षाबंधन उत्सव’ के दौरान लाड़ली बहनों को बड़ा उपहार दिया। उन्होंने घोषणा की कि भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपये की राशि दी जाएगी, और यह राशि वर्ष 2026 व 2027 में और बढ़ाकर 2028 तक 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। इस अवसर पर सीएम ने एक ही क्लिक में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 1500 रुपये ट्रांसफर किए, जिसमें 1250 रुपये मासिक राशि और 250 रुपये रक्षाबंधन उपहार के तौर पर शामिल हैं।
राजगढ़ जिले की 2.95 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभ मिला है और उनके खातों में करीब 44 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए। सीएम ने एक वीडियो संदेश में भी रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है और सरकार बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जनवरी 2023 में की गई थी और 10 जून 2023 को इसकी पहली किश्त दी गई थी। तब से लेकर अब तक योजना की 27वीं किश्त जारी की जा चुकी है। हालांकि, दो वर्षों में योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों की संख्या में 12 हजार की कमी दर्ज की गई है। राजगढ़ जिले में शुरुआत में 3.08 लाख बहनें योजना से जुड़ी थीं, जो अब घटकर 2.95 लाख रह गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस कमी का कारण कुछ महिलाओं का 60 वर्ष की आयु पार कर जाना या स्वयं योजना का लाभ न लेना है। वहीं, योजना में नए आवेदन के लिए फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है।