---Advertisement---

सीपत एनटीपीसी में दर्दनाक हादसा: एक श्रमिक की मौत, चार घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया। बायलर के पास मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक भारी भरकम कूपर गिरने से पांच श्रमिक उसके नीचे दब गए। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बायलर के पास करीब 25 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर एक कूपर रखा गया था। उसी दौरान नीचे कुछ श्रमिक काम कर रहे थे। अचानक प्लेटफॉर्म टूट गया और कूपर नीचे गिर गया, जिससे नीचे मौजूद पांच श्रमिक दब गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को तुरंत एनटीपीसी अस्पताल लाया गया। इनमें से तीन श्रमिकों को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। सिम्स अस्पताल ले जाते समय पोड़ी निवासी श्रमिक श्याम साहू की रास्ते में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रताप कंवर और संत कुमार को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो अन्य श्रमिकों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया। डीएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि प्लेटफॉर्म अचानक टूटने से यह दुर्घटना हुई।

एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस घटना पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment