---Advertisement---

महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी: 128 शासकीय कर्मियों ने लिया अनुचित लाभ

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेशभर में 40,200 से अधिक शासकीय कर्मचारियों द्वारा इस योजना का अनुचित लाभ लिए जाने की शिकायतें मिली हैं। रायपुर जिले में जांच के दौरान 128 शासकीय कर्मचारियों और उनके स्वजनों द्वारा 17 महीने तक इस योजना का लाभ लेने का मामला उजागर हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसे सभी मामलों की समीक्षा शुरू कर दी है और वसूली की प्रक्रिया जारी है।

रायपुर में अब तक 21 लाख रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई है, जिसमें से 4 लाख की वसूली हो चुकी है। इन 128 लाभार्थियों में 42 महिलाएं शासकीय कर्मचारी, 78 कर्मचारियों की पत्नियां, 6 बेटियां और दो पेंशनधारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिले में 2,000 मृत खातों की भी पहचान की गई है, जिनमें योजना की राशि ट्रांसफर होती रही।

जांच में सामने आया कि यात्रा की समुचित जांच किए बिना ही कई आवेदनों को स्वीकृति दे दी गई। मृतकों के खाते भी योजना का लाभ लेते रहे क्योंकि उनके परिजनों ने मृत्यु की जानकारी विभाग को नहीं दी। भौतिक सत्यापन के दौरान यह गड़बड़ी उजागर हुई, जिसके बाद इन खातों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि विभाग की लापरवाही और स्वीकृति प्रक्रिया में चूक के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। अब विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों की सूची बनाकर संबंधित राशि की वसूली की जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment