भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रक्षाबंधन के दिन उज्जैन जिले के नागदा की बादीपुरा-आजादपुरा में आयोजित एक रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां की महिलाओं को बड़ा उपहार भी दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यही प्रयास रहेगा कि हमारी लाडली बहनों के चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट बनी रहे। इस दौरान वहां की अपनी बहनों को उपहार में आवासीय पट्टे दिये जाने का ऐलान भी किया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह त्योहार केवल रक्षा का संदेश ही नहीं देता बल्कि यह हमें बताता है कि कैसे प्रेम, समर्पण, निष्ठा व संकल्प के जरिए लोगों में आपसी प्यार बना रहे। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपनी सभी लाडली बहनों को सुख, समृद्धि और आत्म सम्मान से परिपूर्ण जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी। तोहफे स्वरुप मुख्यमंत्री ने कहा कि बादीपुरा-आजादपुरा की बहनों को आवासीय पट्टे दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे हमारे तीज त्योहार में हमेशा कुछ न कुछ संदेश छुपा होता है। इन पर्वों का मतलब हमारे देश-प्रदेश में अमन चैन रहे, हम सब नैतिकता, सज्जनता, ईमानदारी एवं भाईचारे से काम करते रहें होता है। हम सब सभी त्यौहार एक साथ मनाते हैं यही हमारी परंपरा भी है। सबका जीवन खुशमय हो, सबका भला हो। सरकार का यही संकल्प है।