---Advertisement---

बेजुबानों के साथ दरिंदगी, कुत्तों को बोरी में भरकर नदी में फेंकने जा रहे दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बेजुबानों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने छह कुत्तों को बोरी में भरकार नदी में फेंकने की योजना बनाने वाले दो निर्दयी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस योजना का खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ जब  सतना शहर के बाहरी इलाके के लोगों ने दो राहगीरों ने कुत्तों को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा।

इस घटना की जानकारी देते हुए सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमे एक युवक कह रहा था कि कुत्तों को बंधकर बोरी में डाल दिया गया है। अब इन सब को ले जाकर सतना नदी में फेंक देते हैं। एसपी आने कहा कि वीडियो को देखने के बाद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश मैंने दे दिया दिए हैं। 

वहीं कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि “ई-रिक्शे में बोरी के अन्दर से आ रहे कुत्तों की रोने की आवाजों ने बाईक सवार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। उन्होंने रिक्शे वाले को रोकने को कहा और बोरी चेक की तो छह कुत्ते मिले। उन लोगों ने कुत्तों को निकाला और पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी शंखधर ने बताया कि कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार ने बनाई थी। उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment