---Advertisement---

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस से टकराई कार, 6 मरे, 45 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। हादसा शनिवार की मध्य रात उस समय हुआ जब एक बस और कार आपस में टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 45 लोग घायल हो गए। बस और कार की टक्कर इतनी तेज थी की कार कार एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है। वहीं शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की मध्य रात एक डबल डेकर बस के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं जबक 45 लोग घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। गलत साइड से आ रही थी कार

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मरने वालों में तीन लोग बस और 3 कार सवार थे। बस लखनऊ से आगरा के लिए निकली थी वहीं दूसरी तरफ से जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर आ रही थी और दोनों टकरा गईं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment