---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती होगी

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के 125 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) को पत्र भेजकर औपचारिक मांग की है। यह मांग विभागीय स्वीकृति के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे नियुक्तियां शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सकें।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है। इस कदम का उद्देश्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकीय स्टाफ की भारी कमी को दूर करना है। वर्तमान में प्रदेश में प्रोफेसरों के 241 स्वीकृत पदों में से 117, एसोसिएट प्रोफेसरों के 399 में से 196 और सहायक प्राध्यापकों के 644 पदों में से 332 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त सीनियर रेसीडेंट के 518 में से 375 और जूनियर रेसीडेंट के 502 पदों में से 209 पद खाली हैं। रजिस्ट्रार, सीनियर रजिस्ट्रार एवं प्रदर्शकों के भी कई पद रिक्त हैं।

सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से न केवल कॉलेजों में शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि मेडिकल छात्रों को विशेषज्ञता युक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिलेगा। इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और स्वास्थ्य सेवाओं की नींव और भी सुदृढ़ बनेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment