---Advertisement---

परिवार देता है भाजपा को वोट इसलिए इमाम ने जनाजे में नहीं पढ़ी नमाज़

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मुरादाबाद। एक मरे हुए व्यक्ति के जनाजे में इमाम ने इसलिए नमाज़ नहीं पढ़ी क्योंकि उसने और उसके परिवार ने भाजपा को वोट दिया था। इतना ही नहीं आस पड़ोस के लोगों ने भी उनके जनाजे में शामिल होने से मना कर दिया। तीजा और दसवें में भी कोई नहीं आया। मृतक के बेटे दिलनवाज खान ने इमाम राशिद हुसैन और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असलम समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मृतक के बेटे अलीदाद खान ने बताया कि गत 23 जुलाई को पिता कुंदरकी के अलीदाद खान का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद जब मैंने इमाम राशिद हुसैन से जनाजे में नमाज अदा करने को कहा तब इमाम ने जनाजे की नमाज़ पढ़ने से यह कहकर मना कर दिया कि तुम्हारे घर न मैं जाऊंगा और न ही कोई और क्योंकि तुम्हारे परिवार वाले भाजपा को वोट देते हैं

मैंने और लोगों से कहा लेकिन कोई और नहीं आया तब मैंने दूसरे गांव से अपने साले को बुलाकर जनाजे की नमाज़ पढ़वाया और पिता को सुपुर्दे खाक किया। इसके बाद भी किसी के नहीं आने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment