---Advertisement---

ट्रकों से अवैध वसूली मामले में CM योगी सख्त, SP-ASP नपे, सीओ सहित 10 सस्पेंड

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी ने सख्त एक्शन लिया हैबिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए है उसके बाद अब एसपी और एएसपी को भी उनके पद से हटा दिया गयाइतना ही नहीं उस इलाके के सीओ को भी सस्पेंड कर दिया है

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली का धंधा चल रहा था। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन सुनता कौन जब पुलिस ही इस काले कारनामे में सम्मिलित थी। जब यह शिकायत एडीजी और डीआईजी को मिली तब उन्होंने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों पकड़े गए। साथ ही 16 दलाल भी गिरफ्तार किये गए।

सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की अवैध तस्करी होती है। और पुलिसकर्मी ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं। अवैध वसूली के मामले में सीएम योगी ने बलिया के एसपी और एएसपी को पद से हटा दिया है जबकि सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है इसके अलावा सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment