---Advertisement---

6 साल से नहीं आया जेईई परीक्षा का परिणाम, परेशान छात्रों ने किया CM आवास के सामने प्रदर्शन

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने गुरुवार को जेईई के अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेअभ्यर्थी परीक्षा परिणाम न आने के कारण यह प्रदर्शन कर रहे थेछात्रों की मांग है कि परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। अधिकारियों ने पांच छात्रों को अन्दर बुलाया बाकि छात्रों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डन थाने ले आई है

आपको बता दें कि आज से 6 साल पहले जेई 2018 भर्ती के परीक्षा हुई थी जिसका परीक्षा परिणाम आज तक नहीं आया। इसी परीक्षा परिणाम को जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों का सब्र का बांध टूट पड़ा छात्र अपनी मांग लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र वहां ज्यादा देर तक नहीं रुक पाए क्योंकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले भी छात्र बुधवार को पिकप भवन पर प्रदर्शन किया था 

सीएम योगी ने दिया था आश्वासन

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों का कहना है कि हम लम्बे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं। हमने सीएम से लेकर आयोग तक अपनी मांग पहुंचाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर एक महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी  सीएम योगी ने जून तक समय मांगा था अब वह समय भी समाप्त हो गया है छात्रों ने कहा कि हमारा भविष्य खराब हो रहा है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment