बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के सरकारी अस्पताल में नर्सो का बंदर के बच्चे के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया और 6 नसों को न सिर्फ सस्पेंड कर दिया गया है बल्कि विभागीय जांच के भी आदेश भी दिए गए हैं। खबरों के तहत उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सो के द्वारा एक बंदर के बच्चे के साथ रील बनाया गया था। यह वीडियो खुद नर्सो ने ही वायरल किया और वीडियो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के पास पहुंच गया। जिसे प्राचार्य ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में तैनात सभी 6 नसों के खिलाफ एक्शन ले लिए हैं।
कपड़े पहना कर बनाई रील
जानकारी के तहत मेडिकल कॉलेज से संबंधित महिला जिला अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में स्टाफ नर्स अंजलि, आंचल शुक्ला, किरण सिंह, प्रिया, पूनम पांडे और संध्या सिंह की ड्यूटी थी। नसों के द्वारा 5 जुलाई को ड्यूटी के दौरान बंदर के बच्चे को कपड़े पहन कर रील बनाया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राचार्य के द्वारा निलंबित करने के साथ ही सभी 6 नसों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए जाने से कॉलेज में हड़कंप मच गया है, हालांकि संबिंधत नसों की ओर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।