---Advertisement---

यूपी के मदरसों के लिए योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला, नई व्यवस्था लागू

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के तहत अब से मदरसों के शिक्षकों और छात्रों के लिए अब बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य हो गई है। इस फैसले के पहले ही चरण में 560 अनुदानित मदरसों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। जल्द ही अन्य मदरसों में भी यह व्यस्था लागू हो जाएगी। साथ ही यहां द्वारा सीसीटीवी निगरानी भी होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया है कि फिलहाल अभी यह वयस्था 560 अनुदानित मदरसों पर लागू की गई है। अब इस मदरसे में पढने वाले छात्र और पढ़ाने शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी आवश्यक होगी। इससे यह पता चल सके की शिक्षण कार्य सुचारू से चल रहा है या नहीं। इसके साथ ही मदरसे के कार्यलय और कक्षा में लगे सीसीटीवी के जरिए पढ़ाई पर नजर रखी जा सकेगी।

बायोमेट्रिक व्यस्था फिलहाल अनुदानित मदरसों में शुरू की गई जल्द ही मान्यता प्राप्त मदरसों में भी लागू की जाएगी। सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों और मदरसा संचालकों को हर दिन की रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment