मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला स्थित भोले बाबा के आश्रम में पुलिस ने रात में औचक छापेमारी की। तकरीबन 1 घंटे तक आश्रम के अंदर पुलिस मौजूद रही लेकिन पुलिस खाली हाथ लौटी है। माना जा रहा है कि पुलिस आश्रम में बाबा की तलाश में घुसी थी, ज्ञात हो की हाथरस में हुई घटना के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के आश्रम में पुलिस चारों तरफ से नजर बनाए हुए हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि पुलिस को कोई बड़ा इनपुट मिलने के चलते मैनपुरी पुलिस रात में बाबा के आश्रम के अंदर पहुंची थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि वह जरनली आश्रम की जानकारी लेने आए थे, जहां महिला और पुरुष श्रद्धालु महज रह रहे हैं।
121 लोगों की हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ हो जाने से 121 लोगो की मौत भीड़ में दबाने और कुचल जाने के कारण हो गई थी। इस घटना ने प्रदेश ही नहीं देशभ् ार में सबको हैरान कर दिया, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
जांच टीमें गठित
उत्तर प्रदेश के मंत्री ने बताया कि जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएगी। इसमें कार्यक्रम के आयोजकों एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई अनुमति और उसमें दी गई शर्तो के अनुपालन की जांच शामिल है। जांच में यह देखा जाएगा की यह घटना है अथवा कोई षड़यत्र या फिर कोई सोची समझी आपराधिक साजिश इसकी भी जांच करेगा। जांच के लिए जो कमेटी बनाई गई ह,ै उसमें रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव, रिटायर्ड आईपीएस भावेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। आयोग इस नोटिफिकेशन जारी होने के 2 माह की अवधि में जांच पूरी करेगा।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हादसे की न्यायिक जान के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यी न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।