---Advertisement---

श्रद्धालुओं से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 की मौत

By Harshit Shukla

Updated on:

Click Now

लखनऊ  । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरि के लिए जा रही एक बस को डंपर ने टक्कर मार दी । ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए । घटना के तुरंत बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक, 40 से अधिक श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पूर्णागिरि ले जा रही बस को यात्रियों के जलपान के लिए शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास खड़ा किया गया था । बस  से कुछ लोग निकल कर ढाबे पर चले गए जबकि कुछ उसी में बैठे रहे तभी एक डंपर अनियंत्रित हो कर बस से टकरा गया ।

यह टक्कर इतनी भीषण थी की बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जबकि कुछ लोग डंपर के नीचे आ गए। टक्कर के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गई । आसपास के लोग दौड़ कर लोगों को बचाने लगे। तब तक पुलिस ने भी कमान संभाल ली घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में  11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment