यूपी। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, जहां मतदाता लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है, तो वही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 5 केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव में मैदान में होने के चलते देशभर की निगाहें लगी हुई है।
14 लोकसभा में 144 उम्मीदवार
5वें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में 144 उम्मीदवार मैदान में है। इनके भाग्य का फैसला यूपी के 2 करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता कर रहे हैं। जिन 14 लोकसभा सीटों में मतदान हो रहा है उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा. इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
रायबरेली और अमेठी पर नजर
उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी लोकसभा है। रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में है और बीजेपी से दिनेश सिंह को चुनावी रण में उतारा है। रायबरेली कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती रही है। तो इसी तरह अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी है और उनका मुकाबला कांग्रेस से केएल शर्मा से है। वही लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में है और उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेंहरोत्रा से है।
जिन नेताओं के भाग्य का फैसला आज यूपी के मतदाता कर रहे है उनमें राहुल गांधी, राजनाथ सिंह स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद लल्लू सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के साथ 144 उम्मीदवार है।