रायपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। विद्यालय के प्रधानपाठक मनमोहन सिंह शराब के नशे में, केवल हाफ पैंट और ‘बोल बम’ लिखे भगवा कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचे। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक, वे कई बार नशे की हालत में स्कूल आ चुके हैं। विद्यालय में 40 से अधिक छात्र पढ़ते हैं और एक अन्य शिक्षक भी कार्यरत हैं, लेकिन प्रधानपाठक के समय पर न आने और अनुशासनहीनता से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
वीडियो में प्रधानपाठक को मेज़ पर पैर रखकर आराम करते और बाद में छात्रों को पढ़ाते हुए देखा गया। ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पैर फ्रैक्चर है और चिकित्सक ने औषधि के रूप में प्रतिदिन 100-200 ग्राम शराब पीने की सलाह दी है, ताकि वे चल सकें। हालांकि, ग्रामीण इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शराब पीकर विद्यालय आने पर पहले भी मनमोहन सिंह के खिलाफ दो बार कार्रवाई हो चुकी है और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। ताज़ा मामले में वाड्रफनगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर जायसवाल ने उन्हें अंतिम चेतावनी का नोटिस दिया है।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को भेजा गया है, जिसमें प्रधानपाठक के निलंबन की अनुशंसा की गई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इस बार कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक असर न पड़े और विद्यालय में अनुशासन कायम रहे।