भोपाल में रक्षा बंधन (9 अगस्त 2025) से पहले संस्कृति बचाओ मंच और कई हिंदू संगठनों ने राखी को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें महिलाओं से अपील की जा रही है कि वे केवल सनातनी (हिंदू) भाइयों को ही राखी बांधें। संगठन के नेता पंडित चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि यह अभियान लव जिहाद से हिंदू बहनों को बचाने के उद्देश्य से है, न कि किसी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए। उनका कहना है कि राखी हिंदू भाइयों की कलाई पर ही बांधी जानी चाहिए ताकि महिलाएं किसी धोखे से सुरक्षित रहें।
अभियान के तहत कार्यकर्ता भोपाल के राखी बाजारों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं, पर्चे बांट रहे हैं और शपथ दिला रहे हैं कि वे किसी “जिहादी” को राखी नहीं बांधेंगी। संगठन का आरोप है कि कुछ मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालते हैं।
कई हिंदू महिलाओं ने इस पहल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि सनातन धर्म में उनके पास पर्याप्त भाई हैं, और अन्य समुदायों तक रिश्ता बढ़ाने की जरूरत नहीं। संगठन का दावा है कि यह अभियान नफरत फैलाने के बजाय जागरूकता और आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए है।