---Advertisement---

उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में लू का अलर्ट, आंधी बारिश की भी आशंका

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उत्तर प्रदेश। अप्रैल महीना अब आखिरी पायदान पर है तो वहीं मौसम का मिजाज लगातार तेज हो रहा है। टेंपरेचर भी 42 के आसपास पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने 32 शहरों में लू का अलर्ट जारी किया है तो वहीं कई जिलों में आंधी बारिश की आशंका भी जताई गई है। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के दौरान हीट वेव के साथ आंधी बारिश के आशंका जाहिर की है और इस दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि गर्म हवाओं के चलते तापमान में लगातार वृद्धि हो रही और इससे उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को बढ़ते तापमान के बीच स्वास्थ के प्रतिकूल असर को देखते हुए सचेत रहने की समझाइस दिया है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर सहित तकरीबन 35 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment