उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हरदोई में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दिया और इस हादसे में बस सवार 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कई यात्रियों के शरीर से अंग टूट कर अलग हो गए। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और बचाव अभियान चला रही है। वही पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है और हादसे की मुख्य वजह ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस हादसे में मृत हुए लोगो को पहचान करने में पुलिस लगी हुई है।
यूपी के उन्नाव में भीषण हादसा, 7 लोगों की मौत, हादसा शिकार लोगो के टूट कर अलग हुए अंग
By Viresh Singh
Published on:
