---Advertisement---

13 वर्षों बाद टी-20 में भारत विश्व विजेता, ये 7 खिलाड़ी बने संकटमोचन, देशभर में जश्न, मोदी समेत राजनेता एवं बॉलीवुड ने दी बंधाई

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

विश्व विजेता भारत। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत 13 वर्षों बाद एक बार फिर विश्व विजेता बना और कप अपने नाम कर लिया है। भारतीय समय अनुसार रविवार की रात खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर यह शानदार जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने एक भी मैच नहीं हारे हैं और सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए आखिरकार फाइनल मुकाबला भी अपने नाम कर लिया है। इसके पूर्व भारत ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा कर विश्व विजेता बना है।
भारत की टीम की जीत के बाद देश भर में जश्न का और खुशी का माहौल है। राजनेता बॉलीवुड समेत देश का एक-एक नागरिक भारत की इस जीत पर खुशी जाहिर कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात करके उन्होंने बधाई दिए, तो वही ट्वीट करके भारत की इस ऐतिहासिक जीत के लिए कहा कि यह कोई साधारण जीत नहीं, जब दुनिया भर की टीमों को भारत की खिलाड़ियों ने लगातार परस्त करते हुए फाइनल मुकाबला भी जीते हैं।

ये 7 खिलाड़ी रहे संकट मोचन

भारतीय टीम की जीत के लिए ये 7 खिलाड़ी संकट मोचन के रूप में काम आए। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और अर्धशतक तो वही अक्षर पटेल ने पांचवें नंबर पर पहुंच कर लगातार की गिर रहे विकेट को रोकने में कामयाब रहे और उन्होंने विराट के साथ पार्टनरशिप किए। तो वही शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बना कर भारत को अच्छी स्थिति में लाने का काम किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप संकट मोचन का काम किया और 176 रन का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से बांधे कर रखा और पवेलियन भेजने रहें। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में विकेट गिरा करके भारतीय टीम में जोश भर दिए और इस तरह से भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x