टी-20 वर्ल्ड कप। टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला शनिवार की रात 8ः00 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू हुआ। जिसमें भारत की टीम में टॉस जीत कर एक अच्छी शुरुआत की तो वही भारत के शुरुआती बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पवेलियन वापस हो गए हैं। भारत के दो विकेट महज 23 रन पर लगातार गिर गए जबकि तीसरा विकेट 30 रनों पर सूर्यकुमार यादव के रूप में गिर गया है। भारत ने तीन विकेट खोकर 34 रन हासिल किए हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शनिवार की रात 8ः00 बजे से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फाइनल विजेता होने के लिए पूरे जोश खरगोश के साथ हैं, दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें सभी मैच जीत कर फाइनल मुकाबले में पहुंची है, यानी कि अभी तक दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में हार का स्वाद नही चखी है वहीं अब फाइनल मुकाबले में दोनों टीम जोर अजमाइस लगाकर अपने जीत के रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगी, तो टी-20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा करने के लिए खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत करके तैयारी किए हुए हैं।
13 वर्षों बाद भारत को मौका
जानकारी के तहत भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में विजेता हुआ था और पाकिस्तान को परास्त करके टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, तो वही एक बार फिर 2024 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के साथ खेल मैदान में वह विश्व विजेता बनने के लिए तैयारी में है, हालांकि 2014 में भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन बांग्लादेश की टीम से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब 2024 में भारत का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हो रहा है।