---Advertisement---

बाबा अमरनाथ का खुला द्वार, पहलगाव से साढ़े 4 हजार श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

अमरनाथ यात्रा। जम्मू कश्मीर के पहाड़ियों पर विराजमान बाबा अमरनाथ की यात्रा शनिवार की सुबह पहलगाव से शुरू हो गई है। पहला जत्था बम-बम भोले का नारा लगाते हुए रवाना हुआ। अमरनाथ के यात्रियों को जम्मू कश्मीर के डिप्टी गवर्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

52 दिन की है यात्रा

जानकारी के तहत बाबा अमरनाथ के लिए यह यात्रा कुल 52 दिनों की है और इस यात्रा का 19 अगस्त को समापन होगा। पहलगाम एवं बलटम से यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है। पहले जत्थें में 4603 यात्री बाबा बर्फीले के दर्शन करने के लिए जयकारें लगाते हुए निकले हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं की यह यात्रा पूरे उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुई है। ज्ञात हो कि बर्फीले बाबा की वर्ष में एक ही बार यात्रा होती है। जुलाई माह में बाबा के द्वार जब खुलते हैं तो यात्री उनका दर्शन लाभ लेने के लिए अमरनाथ पहुच पाते हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment