---Advertisement---

बाबा महाकाल को गर्मी से बचाने पुजारियों ने शुरू की जतन, दी जा रही सहस्त्र जलधारा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उज्जैन। अप्रैल माह में गर्मी के तीखे तेवर से हर कोई परेशान होने लगा है। जहां मानव अपने को गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखा, एसी आदि ठंडाई की व्यवस्था बना रहा तो वही भगवान भक्त भी भगवान के लिए मंदिरों में ठंडाई की व्यवस्था कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल को गर्मी से बचने के लिए पुजारी द्वारा जतन किया जा रहा है।

चढ़ाई जारी सहस्त्र जलधारा

जानकारी के तहत उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी ने बाबा महाकाल के लिए सहस्त्र जलधारा की व्यवस्था बनाई है और बाबा महाकाल को लगातार जलधारा दी रही है। जानकारी के तहत गर्मी शुरू होने पर प्रतिवर्ष बाबा महाकाल को वैशाख की कृष्ण प्रतिपदा से सहस्त्र जलधारा की ठंडाई दी जाती है। इस वर्ष भी पुजारियों के द्वारा शिवलिंग के ऊपर करीब 11 मटकिया लगाई गई है। जिसे ठंडा पानी सतत गिर रहा है। जलधारा का यह क्रम ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तक बिना रुके जारी रहेगा। इन मटकियों को गंतिकांए भी कहा जाता है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment