नई दिल्ली। पुणे से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जिसमें 2 पायलट और एक इंजीनियर शामिल थे। हादसा ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। हेलीकाप्टर उडान भरने के बाद ही क्रैश हो गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। इस तरह की दुर्घटनाओं से न केवल जान-माल का नुकसान होता है, बल्कि इससे विमानन सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं।
इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। यह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया है कि वर्तमान हादसे की जांच जारी है, ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।