---Advertisement---

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, रॉकेट हमले के बाद गोलीबारी में 5 की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। मणिपुर में एक बार फिर हिंसा शुरू हो चुकी है। हमले के लिए उग्रवादियों के रॉकेट और ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। इस हिंसा में शनिवार को जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं शुक्रवार को बिष्णुपुर जिले सटे इलाकों में रोकेट हमले में व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। वहीं सुरक्षाबल भी उग्रवादियों से लोहा लेने में लगे हैं। सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में उग्रवादियों के तीन बंकर्स को नष्ट किया है।

हिंसा में पांच की मौत

मणिपुर में एक फिर हिंसा का दौर जारी है। शनिवार को जिरिबाम जिले में पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई। वहीं चार अन्य लोग आपसी गोलीबारी में मारे गए। पुलिस के अनुसार,एक घर में उग्रवादी घुसे और उसे गोली मार दिया। उसके बाद जब वह कुछ दूर गए तभी उनका सामना कुछ हथियारबंद लोगों से हुआ इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोग पहाड़ी इलाकों के निवासी थे। 

सुरक्षबलों की कार्रवाई

उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। उन्होंने चुराचांदपुर जिले के मुआलसांग गांव में दो बंकर और चुराचांदपुर के लाइका मुआलसौ गांव में एक बंकर को धराशायी कर दिया। इसके अलावा आसपास की पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया। इसके लिए हवाई गश्त और एक सैन्य हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x