वेदर। अलग-अलग क्षेत्र में मौसम की अलग-अलग गतिविधियां देखी जा रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार जहां मुंबई में तेज बारिश होने की संभावना है और इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया तो वही केरल में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। यंहा 18-19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है तो ही 20 जुलाई को तेलंगाना के तटीय प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग में जताया हैं। इसी तरह 20 जुलाई तक उड़ीसा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताया है। इसी तरह उत्तर पश्चिम भारत में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिससे 5 दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में गरज चमक के साथ बिजली भी गिरने का अनुमान है। जम्मू- कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।
बन रहा है कंम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उससे लगे हुए विदर्भ पर एक कंम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, यही वजह है कि आगामी 5 दिनों तक बारिश को लेकर आईएमडी ने न सिर्फ संभावना जताई है बल्कि अलर्ट भी जारी किया है।