बिहार। राज्य के सारण जिले में पिता और उनके दो बेटियों की धारदार औजार से निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वही इस वारदात में मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन लोगों की हत्या मामले में मृतक की बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करके कार्यवाही कर रही है।
छत पर सो रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि बिहार के सारण जिले के गांव घानाडीह में मंगलवार की आधी रात छत पर सो रहे तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 वर्षीय बेटी चांदनी और 15 वर्षीय बेटी आभा कि जहां हमलावरों ने धारदार औजार से हमला करके हत्या कर दिया दिए वहीं मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की हत्या जिस गांव में हुई है, यह गांव भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का गांव है। जिसके चलते सारण जिले का यह गांव काफी चर्चित है और इस वारदात से हर कोई चर्चा कर रहा है।
प्रेम प्रसंग में हत्या
पुलिस की प्रथम जांच में यह सामने आया है कि या हत्या सोची समझी साजिश के तहत प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर आरोपी का मृतक की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसके पिता को यह स्वीकार नहीं था। जिसके चलते बेटी ने भी आरोपी से रिश्ता तोड़ लिया था। जिस पर आरोपी अपने एक साथी की मदद से उनके घर पहुंचा और छत पर सो रहे परिवार पर धारदार औजार से हमला करके लड़की और उसके पूरे परिवार को समाप्त कर देने इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। गनीमत रही की शोभा देवी की वारदात के दौरान नींद खुल गई और आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इसी बीच गांव के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिए और घायल को अस्पताल ले गए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है वही पकड़े गए आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।