---Advertisement---

उपचुनाव में ईडी गठबंधन को बढ़त, 13 में से 10 सीटों पर आगे, एमपी में कांग्रेस प्रत्याशी 5000 मतों से आगे

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उपचुनाव। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए और अब मतगणना का काम शनिवार को तय समय पर सुबह शुरू हो गया है। अब तक जो रुझान मिल रहे हैं, उसमें ईडी गठबंधन को बढ़त मिल रही है और 13 में से 10 सीटों पर ईडी गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु के खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया था और मतगणना का काम भी जारी है।
लोकसभा चुनाव के बाद हुए उपचुनाव में एनडीए बनाम ईडी गठबंधन की लड़ाई लगातार जारी है वही उपचुनाव में ईडी गठबंधन एनडीए पर फिलहाल भारी पड़ता नजर आ रहा है। 13 सीटों में से 10 सीटों पर ईडी गठबंधन के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है।

एमपी में कांग्रेस को बढ़त

एमपी के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है तो वहीं 13 में राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 5128 वोटो से बढ़त बनाए हुए है। वे भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को पीछे कर दिए हैं। ज्ञात हो की अमरवाड़ा विधानसभा सीट इसलिए भी दिलचस्प है क्योकि भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे और हाल ही में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वे भाजपा से एक बार फिर चुनाव मैदान में है, यही वजह है कि अमरवाड़ा विधानसभा को लेकर चर्चा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment