ब्रिटेन। यूके में हुए चुनाव के दौरान लेबर पार्टी ने इस बार भारी जीत दर्ज की है और 14 वर्षों बाद या पार्टी 400 से ज्यादा सीटे हासिल करके ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज हुई है। जहां प्रधानमंत्री पद पर कीर स्टार्मर ने शपथ ली है वही नवनिर्वाचित सांसदों में भारतीय मूल की शिवानी राजा भी शपथ लेने वालों में शामिल है। खास बात यह रही की शिवानी ने गीता को अपने हाथ में रखकर सांसद पद की शपथ ली है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यू कहा जाए की ब्रिटिश संसद में भारतीय धार्मिक ग्रंथ के प्रति विश्वास और आस्था साफ देखा गया। शिवानी राजा ने 37 वर्षों बाद अपनी पार्टी को यह जीत दिलाई है।
भारतीयों का जीता दिल
ब्रिटिश में सांसद बनने वाली भारतीय मूल की शिवानी ने गीता को हाथ में लेकर शपथ लेने का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियों सामने आने के बाद भारत के करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने गीता को लेकर शपथ लेते हुए वीडियो जारी करके पोस्ट में लिखा कि सेंटर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज संसद में शपथ लेना सम्मान की बात है। महामहिम गीता के प्रति शपथ दिला कर मुझे गर्व महसूस हुआ है।