नई दिल्ली। अगर आप भी अभी उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारों का लुफ्त लेने के सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। इस बरसात में उत्तराखंड में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएंं सामने आ रही हैं। इसी कारण जोशीमठ के पास बंद बद्रीनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद है। यहां तीन हजार से ज्यादा टूरिस्ट अभी फंसे होने की ख़बर है।
बताया जा रहा है कि हाईवे से बड़े बड़े पत्थरों को हटाने के लिए विस्फोट भी किया गया, लेकिन अभी भी रास्ता साफ नहीं किया जा सका है। सड़क पर आवाजाही बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ में वन विभाग चौकी के पास मलबा आ गया था। मलबा हटाने के दौरान भरी चट्टान भी सड़क पर आ गिरा। इस चट्टान के कारण हाईवे का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बीआरओ व एनएच की मशीनें लगातार सड़क को दुरुस्त करने में लगी है ।
यह रास्ता कब तक क्लियर होगा कहा नहीं जा सकता फिलहाल अभी पैदल ही आवाजाही शुरू हो पाई है। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ धाम व हेमकुंड ,फूलों की घाटी, औली आने जाने वाले यात्री व पर्यटक फंसे हैं। कहा जा रहा है कि जगह जगह कुल तीन हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं ।