उत्तराखंड। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश एवं आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के चलते चारधाम की यात्रा को 8 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आफत की बारिश के साथ ही 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा प्रशासन ने फिलहाल यात्रा पर रोक लगाई गई है वहीं ऋषिकेश से आगे निकल चुके तीर्थ यात्रियों के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
बंद हुए कई रास्ते
जानकारी के तहत लगातार उत्तराखंड में बारिश की वजह से सड़कों की हालत खराब हो गई है और पहाड़ों का मालवा एवं पेड़ सड़कों पर गिरने की वजह से रास्तों का आवागमन भी काफी प्रभावित है। जिसके कारण प्रशासन ने चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोका है। जो श्रद्धालु 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम पर निकले हुए उन्हे अलर्ट किया गया है, दरअसल मौसम विभाग में गढ़वाल मंडल में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते चारधाम यात्रा प्रशासन ने जनहित एवं तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहान यात्रा को रोकने का निर्णय लिया है।