---Advertisement---

भारी बारिश ने रोकी बाबा अमरनाथ की यात्रा, अस्थाई तौर पर यात्रा स्थगित

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

अमरनाथ। दक्षिण कश्मीर हिमालय पर स्थित बर्फीने बाबा अमरनाथ की यात्रा भारी बारिश के चलते अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी गई है। जो खबरें आ रही उसके तहत लगातार अमरनाथ में बारिश हो रही है, जिसके चलते शनिवार को अस्थाई तौर पर बाबा अमरनाथ की यह यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, दरअसल शुक्रवार की रात बालटाल और पहलगाम मार्ग पर रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है तो वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर यात्रा को रोका गया है।
ज्ञात हो कि 29 जून से शुरू हुई बाबा अमरनाथ की यात्रा में अब तक तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फीने के दर्शन किए है। 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं और यह यात्रा 19 अगस्त तक निश्चित है। दरअसल बर्फ से निर्मित शिवलिंग का दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु अमरनाथ पहुंच रहे हैं और गत वर्ष 4ः30 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थें।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment