बाजार। देश भर में 1 जुलाई को कई बड़े बदल किए गए है। जिसमें से कामार्सियल सिलेंडर के दाम घट गए हैं तो वहीं मोबाइल फोन करना और महंगा हो गया है। जानकारी के तहत 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹31 कंम हो गए हैं। जिसके चलते अलग-अलग शहरों में सिलेंडर के अलग-अलग दामों में बदलाव हुआ है। दिल्ली में जहां अब कामार्सियल सिलेंडर 1646 में तो मुंबई में 1598 रुपए मिलेगा, जबकि 14 किलों यानी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह स्थिर है।
फोन करना हुआ महंगा
मोबाइल रिचार्ज कंपनियों अपने दाम बढ़ा रही है। जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ाने का ऐलान किए हैं, हालांकि जियो और एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगें होगे जबकि वोडाफोन 4 जुलाई से अपने नई दरें लागू करेगा, तो वही मोबाइल सिम कार्ड चोरी होने या खराब होने पर 7 दिन के अंदर नया सिम लेना अनिवार्य किया गया है। दूरसंचार विभाग ने यह नया नियम लागू किया है। पेट्रोल डीजल के दाम में यथावत
पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी लोगों की निगरानी रहती है कि इस महीने क्या बदलाव होने वाला है। हांलाकि जुलाई महीने में वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है और पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम यथावत रखें है। यानी कि इसमें कोई बदलाव नही किया गया है।