---Advertisement---

इस महीने बैंकों में रहेगा 12 हॉलिडे, जान ले जुलाई में कब बंद रहेगे बैंक

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बैंक हॉलिडे। बैंकिंग कामकाज हर आदमी की जरूरत है। अगर आपका जुलाई महीने में बैंक में कोई कार्य है, तो आप बैंक के हॉलीडे को लेकर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं, क्योंकि उक्त महीने में शनिवार और रविवार मिलाकर 12 हॉलिडे पढ़ रहे हैं। जिसमें मोहर्रम समेत स्थानीय त्योहार भी शामिल है और इस अवधि में बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना बैंकिंग कामकाज वर्किंग डे पर पूरा कर लें।

जाने कब है हॉलीडे

3 जुलाई 2024 को ठमी क्पमदासंउ के त्योहार के कारण शिलांग में बैंक में अवकाश रहने वाला है.
6 जुलाई 2024 को डभ्प्च् डे के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
7 जुलाई 2024 रविवार.
8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेगा.
9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
13 जुलाई 2024 को दूसरा शनिवार.
14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी.
16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहने वाला है.
17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, पणजी, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
21 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.
27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार की छुट्टी.
28 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment