हरिद्वार। देव नगरी हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर आ गई और देखते ही देखते नदियों का जल स्तर न सिर्फ बढ़ गया बल्कि हरिद्वार में गंगा बाढ़ गई। मुसलाधार बारिश एवं गंगा का पानी बढ़ जाने के कारण लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। खबरों के तहत शनिवार की दोपहर 3ः00 बजे हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हुई है और यह बारिश आफत बनकर सामने आई है।
कागज के नाव की तरह बही गाड़ियां
जानकारी के तहत हरिद्वार में हुई अचानक मुसलाधार बारिश से तीर्थ यात्रियों समेत स्थानिय लोगों की कई गाड़ियां नदियों में ऐसे बह रही थी मानों जैसे कागज की नाव बह रही हो। गंगा का बढ़ता जलस्तर और उसमें बहती हुई लग्जरी गाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
अचानक हुई बारिश
जानकारी के तहत हरिद्वार में मूसलाधार बारिश शनिवार को यूं ही शुरू हो गई जबकि इस तरह की बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा किसी भी तरह की चेतावनी अथवा प्रशासन द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था। अचानक हुई बारिश ने यहां के प्रवासी एवं तीर्थ यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दिया है तो वही हरिद्वार में बहने वाली गंगा मैया का विकराल रूप सामने आ गया और गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।