झारखंड। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। जमीन घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर निकलेंगे। खबरों के तहत कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है।
31 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी
पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर जमीन घोटाले का बड़ा आरोप है। पिछले कई महीनो से हेमंत सोरेन जेल की सजा काट रहे हैं और अब उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जिससे वे अब जेल से बाहर आएंगे।