---Advertisement---

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरा टेम्पो ट्रैवलर नदी में गिरा, 8 की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रुद्रप्रयागउत्तराखंड में रूद्रप्रयाग के पास रैंतोली में बद्रीनाथ हाइवे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ हैयात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि इस ट्रैवलर में करीब 23 यात्री सवार थे। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। मिली जानकारी के  मुताबिक, टेम्पो ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था  इसमें बैठे सभी लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे तभी यह वहां 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जानकारी के मुताबिक, जब राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीम ने राहत कार्य शुरू किया तब 7 लोगों की मौत हो चुकी थी 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। 

आशंका जताई जा रही है कि घटना में कई मौतें भी हो सकती हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दुख व्यक्त किया हैउन्होंने लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआस्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं 

उन्होंने आगे लिखा, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करेंबाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment