दमोह । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रा में बिजली सप्लाई बंद होने के कारण अंधेरे में महिलाओं के प्रसव हो रहे हैं। पिछले चार दिन से यह समस्या बनी है। इसका कारण है आंधी में सोलर पैनल का टूटना। स्टाफ नर्स को सबसे ज्यादा परेशानी रात में हो रही है जब बिना लाइट के बैटरी या मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में प्रसव कराने पड़ रहे हैं। तीन दिन पहले जिन महिलाओं का प्रसव हुआ था, उनके नवजात शिशुओं को गर्मी और उमस की वजह से भी परेशानी उठानी पड़ी। इस समय गर्मी भी काफी तेज हो रही है। सर्रा उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन चार से पांच प्रसव हो रहे हैं। अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को असुविधा हो रही है। बिजली सप्लाई बंद होने की स्थिति में सोलर पैनल लगाए लगाए गए थे जो आंधी-तूफान में उखड़ गए। तेंदूखेड़ा से प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र व आरोग्य केंद्र सर्रा की दूरी 40 किमी है। यहां जंगली क्षेत्र है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 से 30 गांव के लोग यहां इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के लिए कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। यहां जो डॉक्टर हैं, वह दो दिन तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं।
दमोह: आंधी की वजह से गिर गए सोलर पैनल, चार दिन से अंधेरे में ही हो रहे महिलाओं के प्रसव
Published on:
