वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनावी मैदान में है और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। उन्होंने चुनावी हलफनामें में जो अपनी संपत्ति का जो लेखा-जोखा दिया है। उसमें उनके पास कुल 52900 रूपए कैश है जबकि उनकी कुल नेटवर्क 3 करोड़ 2 लाख 6889 रुपए है। पीएम मोदी द्वारा दिए गए हेल्पलाइन के तहत 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52920 रूपए थें। जिसमें से उन्होने 28000 रूपए चुनावी खर्च के लिए निकले है। जानकारी के तहत पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठी है। जिनका पहले भी कई बार चुनावी हलफनामें में वे जिक्र कार चुके है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेविंग अकाउंट, एफडी समेत तमाम डिपॉजिट 2.85 करोड़ों रुपए है। जिसमें एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में उनके अकाउंट में 7334 और वाराणसी स्थित एसबीआई के अकाउंट में 7000 जमा है इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 912000 है। पीएम मोदी की अचल संपत्ति नहीं है ना तो उनके पास कोई घर है ना जमीन है ना उनके पास खुद की कार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 52900 कैश, खुद का घर, कार अन्य वाहन नही, कुल नेटवर्थ 3 करोड़
By Viresh Singh
Published on:
