चारधाम यात्रा। चार दिन पूर्व शुरू हुई चारधाम की यात्रा में यात्रियों को मुश्किलों का डगर तय करना पड़ रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले रास्ते में भयंकर जाम लगा हुआ है और लोग जाम में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बताया जाता है कि जाम लगाने के चलते यात्रियों का दम निकल रहा है। तो वही 10 लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है। जाम में फंसे लोग ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हो रहे हैं।
45 किलोमीटर लंबा जाम
जानकारी के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले रास्ते पर 45 किलोमीटर तकरीबन लंबा जाम है। यह जाम हरिद्वार से आगे बार कोट में है। जहां से सीधी गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए रास्ता है। कोट से उत्तराखंड की ओर जाने वाली 30 किलोमीटर का रूट वन वे है। जिसके चलते मंदिर से लौटने वाले वाहनों को पहले निकल जा रहा है।
10 लोगों की मौत की खबर
खबरों के तहत जाम में फंसे तकरीबन 5 लोगों की दंम घुटने के चलते उन्होने दम तोड़ दिया, तो वही तीन लोगों की गाड़ी में मौत हो गई है। 4 दिन की यात्रा में अब तक 10 श्रद्धालुओं के मौत की खबर है। मृतकों में 50 साल से अधिक आयु के हैं और डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित थें।
बढ़ी महंगाई
तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ और परेशानियों के बीच यहां के ग्रामीण भी इसका जमकर फायदा उठा रहे और पानी की बोतल 30 से 50 रूपए तक बेच रहे हैं तो वही शौचालय का उपयोग करने पर 100 रूपए तक चार्ज किया जा रहा है।
डेढ़ लाख अब तक पहुंचे श्रद्धालु
जानकारी के तहत मंगलवार तक 1.30 लाख श्रद्धालु चारधाम की यात्रा में पहुंच चुके, जबकि गत वर्ष उक्त चार दिनों में 52 हजार लोग ही पहुंचे थें यानी इस बार 2 गुना से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर 4 दिन में पहुचे है। इस बार चार धाम की यात्रा में 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा बिना पंजीयन के भी कुछ तीर्थ यात्री वहां पहुंच रहें है। चारधाम की यह यात्रा नवंबर तक चलेगी।