नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बंम से उड़ने के धमकी भरे मैसेज प्राप्त हो रहे हैं और दिल्ली पुलिस एवं खुफिया तंत्र लगातार इस तरह के ईमेल को लेकर जांच में लगा हुआ है। वही एक बार फिर मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल को बंम से उड़ने का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन जहां अलर्ट हो गया वहीं दिल्ली पुलिस ने जेल में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया है तथा डॉग स्काड टीम की मदद लेकर जेल के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।
स्कूल अस्पताल और एयरपोर्ट को भी मिल चुकी है धमकी
दिल्ली में बंम से उड़ाए जाने के धमकी भरे ईमेल पहले भी मिल चुके है। इसके पहले दिल्ली की स्कूलों को बंम से उडाने का ईमेल प्राप्त हुआ था और फिर अस्पताल, एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बंम से उड़ाए जाने का धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इसी सर्वर से दिल्ली के कई अस्पतालों और स्कूलों को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था और अब तिहाड़ जेल को भी यही ईमेल भेजा गया है।