सीबीएसई बोर्ड। देशभर के लाखों सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार सोमवार को उस समय समाप्त हो गया जब बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं के रिजल्ट में इस वर्ष 87.98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहा और 0.65 रिजल्ट अच्छा आया है। जानकारी के तहत त्रिवेंद्रम रीजनल सीबीएसई बोर्ड में टॉप रीजन में है।
2 अप्रैल को समाप्त हुई थी परीक्षाएं
दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया गया था जिसमें दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई बोर्ड में इस बार 39 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था तो वहीं अब रिजल्ट भी सामने आ गया है।
10वीं बोर्ड में 93.60 प्रतिशत बच्चे सफल
सोमवार की सुबह 11 बजे 12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया तो वही दोपहर 1 बजे सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 93.60 प्रतिशत परीक्षा परिणाम 10वीं बोर्ड का इस वर्ष का है जो कि क्या गत वर्ष की अपेक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 0.48 प्रतिशत ज्यादा है। 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर छात्र चेक कर सकते है।