कोटा। राजस्थान के कोटा को शिक्षा का मिनी यूनिवर्सिटी कहा जाता है, तो वहीं कोटा के लिए समय-समय पर जरूरी निर्देश भी जारी हुए हैं। उसी के तहत अब कोटा संभाग में सरकारी और निजी स्कूलों में मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जहां मोबाइल का उपयोग स्कूल में टीचर भी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए राजस्थान के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
टीचरों को जमा करने पड़ेंगे मोबाइल
जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ने वाले टीचर अपना मोबाइल प्राचार्य कक्ष में निर्धारित स्थान पर जमा करेंगे और वे स्कूल के अंदर एवं क्लास रूम में पढ़ाने के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। मोबाइल का उपयोग करता हुआ पाए जाने पर संबंधित टीचर के खिलाफ शिक्षा अधिकारी एक्शन लेकर कार्यवाही करेंगे।
मंत्री ने जताई थी आपत्ति
जानकारी के तहत राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल के उपयोग करने पर आपत्ति की थी। उनका कहना था कि टीचर पढ़ाने के दौरान मोबाइल का उपयोग करते हुए अपना घरेलू काम करते हैं और इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। जिसके चलते अब कोटा संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मोबाइल के उपयोग पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने बताया कि मोबाइल प्रतिबंधित किए जाने के लिए सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।