अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात के अहमदाबाद में भी मतदान 7 मई को हो रहा है। यहां मतदान करने वालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे और उन्होंने निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने वोट डाले हैं। ज्ञात हो की अहमदाबाद संसदीय क्षेत्र से गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी जब मतदान केंद्र पहुंचे तो केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी अगवाई की।
मतदान केंद्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की नजर जैसे ही मतदान केन्द्र में खड़े भाई सोमभाई मोदी पर पड़ी तो उन्होंने आगे बढ़ते हुए बुजुर्ग बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिए। जानकारी के तहत उनके बड़े भाई सोम भाई मोदी हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं।
5 भाइयों में तीसरे नंबर के हैं पीएम नरेन्द्र मोदी
जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच भाई हैं। जिनमें सबसे बड़ी सोम भाई मोदी और फिर अमृत भाई मोदी इसके बाद नरेंद्र मोदी और उनके दो छोटे भाई प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी हैं। यानी की पांच भाइयों में पीएम नरेन्द्र मोदी तीसरे नंबर के हैं।
इस केंद्र में नियमित करता हूं वोटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह ऐसा केंद्र है जहां वे नियमित अपना मतदान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दान का बहुत महत्व है। उनमें से एक मतदान भी है और सभी को इस दान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।