---Advertisement---

वेस्ट बंगाल में बंम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत, 3 घायल

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

पश्चिम बंगाल। देश के पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां पांड्या में बंम ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। जानकारी के तहत बंम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में हुए बंम ब्लास्ट को लेकर एक बार फिर मामला गर्मा आ गया है, हालांकि जो खबर आ रही उसके तहत जो बंम ब्लास्ट हुआ है। उसे बच्चे गेंद समझ कर उठा लिए और इसी बीच बम चटक गया। जहां तेज धमाके के साथ बंम फट गया और उसके जद़ में आने से चारों बच्चों जख्मी हो गए है। इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस बम ब्लास्ट को लेकर जांच कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment