सूरत। गुजरात के सूरत में क्राइम ब्रांच ने मौलाना सोहेल अबू बकर को गिरफ्तार करके जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए और उसके मोबाइल चैट आदि की जांच करने के बाद पुलिस के हाथ जानकारी लगी है कि पकड़ा गया मौलाना देश में अराजकता फैलाने की न सिर्फ साजिश कर रहा था बल्कि उसके निशाने पर कई हिंदू वादी नेता भी थें। पकड़े गए मौलाना बकर के संबंध में सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारियां मिली है। जिसमें वह साजिश कर रहा था तो वही हिंदूवादी नेता उसके निशाने पर थें।
उपदेश राणा ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जानकारी के तहत सूरत के हिंदूवादी नेता उपदेश राणा ने पिछले महीने धमकी मिलने के बाद एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत की जांच के बाद मौलाना की कॉल डिटेल निकली और उसके धमकी भरे चैट भी पुलिस को मिले है। जानकारी के तहत उपदेश राणा समेत सूरत की कई हिंदूवादी नेता मौलाना के टारगेट में थें।
पाकिस्तान के संपर्क में था मौलाना
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के मोबाईल की जांच की गई तो पाया गया कि उसके मोबाईल ग्रुप में सोशल मीडिया के माध्यम से वह दूसरे देश के लोग भी से जुड़ा हुआ है। जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, वियातनाम जैसे देश शामिल है। आरोपी को पाकिस्तान के हेडलर ने भी हथियार देने का भरोसा दिया है।
बताया जाता है कि पकड़ा गया मौलाना अबू बकर को सूरत के चौक बाजार से गिरफ्तार किया गया है। वह कठोर गांव का रहने वाला और धागे की फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करता है। गांव में छोटे बच्चों को वह धार्मिक शिक्षा भी देता है। पुलिस अब उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।