---Advertisement---

भैंस पर बैठकर भेड़ बकरियों के साथ नामांकन फॉर्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, बना चर्चा का विषय

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

पश्चिम बंगाल। देश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी बनी हुई है तो वही उम्मीदवार भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया लोकसभा से सामने आया है। जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म भरने को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जानकारी के तहत निर्दलीय उम्मीदवार अजीत प्रसाद महतो फॉर्म भरने के लिए न सिर्फ भैंस में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंच बल्कि उसके नामांकन जुलूस में भेड़ बकरियां भी शामिल रही।
अजीत महतो का इस संबंध में कहना था कि वे आदिवासी कुर्मी समाज से आते हैं और अपने समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने समाज के रीति-रिवाज को ही चुना है। यहां की धर्म संस्कृत कैसे बचेगी इसके लिए वह अपने समाज के रीति-रिवाज को सामने रख रहे हैं।

25 मई को है मतदान

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में 25 मई को मतदान होने जा रहा है। इस सीट पर टीएमसी से जहां शांतिराम महतों चुनाव लड़ रहे है, तो बीजेपी से ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा कांग्रेस ने नेपाल महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है। पुरूलिया लोकसभा सीट से बीजेपी का सांसद है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव में पुरलिया लोकसभा से बीजेपी के ज्योतिर्मय सिंह महतो विजय हुए थे और एक बार फिर से चुनाव मैदान में है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment