मुंबई। जाने-माने एक्टर एवं राजनेता रवि किशन के डीएनए टेस्ट को लेकर अदालत ने उन्हें राहत देते हुए रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली सिनोवा की याचिका को खारिज कर दिया है, ज्ञात हो की अभिनेता रवि किशन कुछ समय से अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में है, पहले महिला ने अपने आप को रवि किशन की प्रेमिका बताया था वहीं अब उसकी बेटी सिनोवा उनकी बेटी होने का दावा कर रही थी। उन्होंने डीएनए टेस्ट रवि किशन का कराए जाने की मांग करते हुए अदालत में आवेदन लगाया था। जिस पर अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है।
इस तरह का है मामला
जानकारी के तहत लखनऊ की रहने वाली महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को लेकर दावा किया था कि रवि किशन उनकी बेटी सिनोवा के पिता है। तो सिनोवा ने भी वीडियो जारी करके इंसाफ की गुहार लगाई थी। सिनोवा का वीडियो वायरल होने के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला एक्टिव हो गई और उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में अपर्णा और उनकी बेटी के खिलाफ झूठा आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। रवि किशन की पत्नी प्रीति का कहना था कि दोनों मां बेटी पैसे के लिए रवि किशन को बदनाम कर रही हैं वहीं अदालत ने भी सिनोवा के डीएनए टेस्ट की अर्जी को खारिज कर दिया है।