
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। विद्यालय की महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारते, चोटी पकड़कर खींचते और मोबाइल तोड़ते नजर आ रहे हैं। यह घटना शिक्षा संस्थानों की गरिमा पर सवाल खड़े कर रही है।
विवाद की शुरुआत कथित तौर पर तब हुई जब प्राचार्य ने पहले लाइब्रेरियन को थप्पड़ मारा और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। लाइब्रेरियन ने आरोप लगाया कि प्राचार्य विद्यार्थियों को पुरानी पुस्तकें बांट रही थीं और वह इसका विरोध कर रही थीं। वहीं प्राचार्य का कहना है कि लाइब्रेरियन काम नहीं करतीं और सहयोग नहीं करतीं।
इस घटना के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाकर एसी कार्यालय में अटैच कर दिया है। फिलहाल दोनों पक्षों ने मेनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है।